मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला ।
दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है।
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की कुर्बानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ।
जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झाँसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला ।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा