तत्सम और तद्भव शब्द
तत्सम और तद्भव शब्द की परिभाषा :- कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो होते तो संस्कृत के हैं, परंतु हिंदी में भी बिना परिवर्तित हुए प्रयुक्त होते हैं | उन शब्दों को तत्सम शब्द कहा जाता है और यदि उन शब्दों में थोड़ा -सा परिवर्तन करके हिंदी में प्रयुक्त करें, तो उन शब्दों को तद्भव शब्द कहा जाता है | कुछ ऐसे ही तद्भव शब्द और उनके मूल रूप अर्थात तत्सम शब्द हैं -
तद्भव तत्सम
अचरज आश्चर्य
अमी अमृत
आठ अष्ट
आम आम्र
आग अग्नि
ओठ ओष्ठ
ईख इक्षु
कछुवा कच्छप
काज कार्य
कान कर्ण
काम कर्म
किवाड़ कपाट
कुम्हार कुंभकार
कोयल कोकिला
गेहूँ गोधूम
घी घृत
घर गृह
जीभ जिह्वा
थन स्तन
दही दधि
दूध दुग्ध
धुआँ धूम्र
नेह स्नेह
नैन नयन
पाहन पाषाण
पत्थर प्रस्तर
पंख पक्ष
पोता पौत्र
पिता पितृ
पूत पुत्र
पाँव पाद
बहू वधू
बूँद बिंदु
भगत भक्त
मुँह मुख
माथा मस्तक
मीठा मिष्ठ
मीत मित्र
मोर मयूर
मुट्ठी मुष्टि
मक्खी मक्षिका
मोती मौक्तिक
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा