सुस्वागतम

DS EDUTECH या शैक्षणिक ब्लॉगवर आपले स्वागत आहे , देवराव जाधव ९४०४३६४५०९ .
दैनंदिन अभ्यासमाला दिनांक ऑक्टोबर २०२२ पर्यंत डाउनलोडसाठी उपलब्ध , डाउनलोड करण्यासाठी येथे क्लिक करा .
Online अभ्यास दिनांक 31 मार्च पर्यंत डाउनलोडसाठी उपलब्ध , डाउनलोड करण्यासाठी येथे क्लिक करा .

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली

सामान्य ज्ञान प्रश्नावली
चला गुणवंत होऊ

सोमवार, ८ ऑगस्ट, २०२२

ये देश है वीर जवानों का

 


ये देश है वीर जवानों का

 


ये देश है वीर जवानों का,


अलबेलों का मस्तानों का,


इस देश का यारों क्या कहना,


ये देश है दुनिया का गहना।


 


यहाँ चौड़ी छाती वीरों की,


यहाँ भोली शक्लें हीरों की,


यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में,


मस्ती में झूमें बस्ती में ।


 


पेड़ों पे बहारें झूलों की,


राहों में कतारें फूलों की,


यहाँ हँसता है सावन बालों में,


खिलती हैं कलियाँ गालों में ।


 


कहीं दंगल शोख जवानों के,


कहीं करतब तीर-कमानों के,


यहाँ नित-नित मेले सजते हैं,


नित ढोल और ताशे बजते हैं।


 


दिलबर के लिये दिलदार हैं हम,


दुश्मन के लिये तलवार हैं हम,


मैदाँ में अगर हम डट जाएँ,


मुश्किल है कि पीछे हट जाएँ ।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा