सुस्वागतम

DS EDUTECH या शैक्षणिक ब्लॉगवर आपले स्वागत आहे , देवराव जाधव ९४०४३६४५०९ .
दैनंदिन अभ्यासमाला दिनांक ऑक्टोबर २०२२ पर्यंत डाउनलोडसाठी उपलब्ध , डाउनलोड करण्यासाठी येथे क्लिक करा .
Online अभ्यास दिनांक 31 मार्च पर्यंत डाउनलोडसाठी उपलब्ध , डाउनलोड करण्यासाठी येथे क्लिक करा .

HAPPY NEW YEAR 2024

सोमवार, ८ ऑगस्ट, २०२२

वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो

 


वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो


वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो ।

पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमाँ शहीद हो ।

शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की जिंदगी,

तेरे लहू से जाग उठेगी इस चमन की ज़िंदगी,

खिलेंगे फूल उस जगह पे तू जहाँ शहीद हो,

वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो ।

गुलाम उठ वतन के दुश्मनों से इंतक़ाम ले,

इन अपने दोनों बाज़ुओं से खंजरों का काम ले,

चमन के वास्ते चमन के बाग़बाँ शहीद हो,

वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो ।

पहाड़ तक भी काँपने लगें तेरे जुनून से,

तू आसमाँ पे इन्क़लाब लिख दे अपने ख़ून से,

ज़मीं नहीं तेरा वतन है आसमाँ शहीद हो,

वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो ।

वतन की लाज जिसको थी अज़ीज़ अपनी जान से,

वो नौजवान जा रहा है आज कितनी शान से,

इस एक जवाँ की खाक़ पर हर एक जवाँ शहीद हो,

वतन की राह में वतन के नौजवाँ शहीद हो ।


कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा